IPL 2018 : MS Dhoni might miss Upcoming IPL Matches due to Back Injury| वनइंडिया हिंदी

2018-05-01 68

Mahendra singh Dhoni is suffering from Back Injury and can miss upcoming matches. MS dhoni got serious back Pain During CSK and KXIP match. MS Dhoni was in pain Against Delhi daredevils on Monday. In strategic time-out, He was seen taking back massage. After Win over DD, Dhoni accepted that Back pain is causing much problem to him.

चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कुछ मैच से महेंद्र सिंह धोनी बाहर हो सकते हैं. दरअसल, धोनी इन दिनों पीठ दर्द की तकलीफ से जूझ रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टाइमआउट में धोनी को फिजियो द्वारा मसाज करवाते देखा गया. गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धोनी को पीठ में चोट लगी थी. 36 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी आज भी भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं. धोनी की फिटनेस में कभी कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन, इन दिनों धोनी बहुत तकलीफ में हैं.